बांका, नवम्बर 25 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के डा हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय में मिशन निपुण बिहार को नई गति देने के लिए एक सार्थक प्रेरक और परिवर्तनकारी शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फ़ाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को नवोन्मेषी शिक्षण पद्धतियों, मूल्यांकन के प्रभावी तरीकों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार के उपायों से अवगत कराया गया। सत्र का संचालन इन्वॉल्व संस्था के प्रमुख मास्टर ट्रेनर यशविदर सिंह एवं अविनाश कुमार ने किया। उन्होंने मिशन निपुण बिहार के मुख्य उद्देश्सी रखने के परिणाम तथा बेसलाइन आकलन की महत्ता पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सुरक्षित प्रोत्साहनकारी और बाल-केंद्रित वा...