कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 'दृष्टिकोण एवं रणनीति' पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कानपुर देहात एवं कानपुर नगर के अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआऱपी) ने भाग लिया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन किया। राज्य परियोजना कार्यालय से आई दिशिता स्वाइन एवं दीपिका ने मिशन के मूल उद्देश्य और राष्ट्रीय मानकों की जानकारी दी। कार्यशाला में शैक्षणिक संसाधन समूह के सदस्यों को शिक्षण-सहायक सामग्री, वर्कशॉप पैकेज तथा फॉर्मेटिव असेसमेंट के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षित किया गया। उधर, निपुण परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा जनवरी में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...