मेरठ, अप्रैल 8 -- मेरठ। डीएम डा.वीके सिंह ने कहा है कि मेरठ जिले में निपुण भारत योजना के तहत 60 स्कूलों में काम चल रहा है। 24 स्कूलों का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि निपुण भारत स्कूलों की अब जिले के अफसर जांच करेंगे। विकास भवन सभागार में डीएम डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में निपुण भारत की जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने यूपीएस (1-8) भटीपुरा माछरा व लोईया विकास क्षेत्र दौराला में कराये गये विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों में फर्नीचर, बाउन्ड्रीवाल, पेयजल, शौचालय, किचन, साफ-सफाई, पुस्तके, पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त बीईओ को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में झूले, फर्नीचर ...