चंदौली, मई 27 -- चंदौली, संवाददाता। प्रभारी मंत्री संजीव गौंड की मौजूदगी में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विकास खंडों के शिक्षकों और खंड शिक्षाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। निपुण आंकलन में राज्य स्तर पर नियामताबाद विकास खंड के बहादुरपुर कम्पोजिट विद्यालय को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री संजीव गौंड़ ने कहा कि निपुण भारत मिशन से बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ है। कलक्ट्रेट में कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए क...