कटिहार, जून 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने के लिए चल रहे निपुण भारत मिशन को समुदाय से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। हाल ही में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में जिलेभर के 18346 अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी की। यह न केवल अभिभावकों की जागरूकता का संकेत है, बल्कि बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को लेकर उनकी संजीदगी को भी दर्शाता है। बताते चलें कि जिले के कक्षा एक में कुल 47928 बच्चे नामांकित हैं। संगोष्ठी के दिन 33341 बच्चे रहे उपस्थित संगोष्ठी के दिन 33341 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। इनमें से 25688 बच्चों को अक्षर ज्ञान कराया गया, जबकि 6879 बच्चों ने धारा प्रवाह पाठ किया। यह परिणाम दर्शाता है कि निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों और विद्यालयों की मेहनत रंग ला रही है। 1821 स्कूलों में 1495 स्कूलो...