मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- निपुण भारत मिशन विजन और रणनीति जनपद कार्यशाला का आयोजन कांठ रोड स्थित एक हॉल में मंगलवार को किया गया। इसमें मुरादाबाद जनपद के साथ रामपुर के बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी, एसआरजी, एआरपी ने हिस्सा लिया। निपुण भारत सेल राज्य परियोजना कार्यालय उप्र से आए शुभम व जुनैद ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों पर विचार साझा करने के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया। इस दौरान परख परिणाम 2024, एकेडमिक रणनीति 2025-26, बाल वाटिका प्रभावी संचालन, डिजिटल संसाधनों के प्रयोग एवं अभिमुखीकरण, समूह गतिविधि, एनबीएमसी पोर्टल संबंधी प्रस्तुतीकरण, समूह गतिविधि, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, निपुण असेसमेंट आदि बिंदुओं पर दोनों जनपदों से आए बीईओ, एसआरजी, एआरपी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने की। इस दौरान बीएसए मुराद...