जहानाबाद, जुलाई 31 -- निपुण गुरु गोष्ठी के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन कार्यशाला में चयनित चालीस विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित बीइओ शामिल हुए जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा मिशन निपुण बिहार के तहत प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रखंड स्तर पर गुरुगोष्ठी के संचालन को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी सातों प्रखंडों से चयनित चालीस विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए। चयनित प्रधानाध्यापक अपने-अपने प्रखंडों में गुरुगोष्ठी के संचालन में फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे और संबंधित बीईओ को अकादमिक ...