सहारनपुर, सितम्बर 19 -- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को एक सभागार में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बेहतर शिक्षा एवं उन्नत भविष्य की रणनीति निर्धारण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ श्याम किशोर तिवारी, शिवेश कुमार, शुभम कुमार, निकिता अग्रवाल, सौम्या और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में सहारनपुर और बिजनौर के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर्स, स्टेट और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शामिल रहे। विशेषज्ञों ने पारख परिणाम 2024, शैक्षिक रणनीति, बाल वाटिका संचालन और शिक्षक- अभिभावक बैठकों की प्रभावशीलता पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. पाठक ने बताया कि गत वर्ष डीएलएड आकलन में सहारनपुर के 41% और बिजनौर के 38...