समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- वारिसनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में शनिवार को मध्यान्ह भोजन प्रभारी के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान मध्याह्न भोजन साधन सेवी जितेंद्र कुमार मालाकार को रोसड़ा प्रखंड में स्थानांतरण होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। वहीं पटोरी प्रखंड से स्थानांतरित होकर आए साधन सेवी दिनेश कुमार का स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता एचएम प्रणव चौधरी एवं संचालन रामनाथ कुमार ने किया। मिथिला रीति-रिवाज के अनुरूप वर्तमान एवं निवर्तमान दोनों साधन सेवियों को पाग और चादर से सम्मानित किया गया। बीआरसी लेखापाल अनीश कुमार ने जितेंद्र कुमार मालाकार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें उत्कृष्ट व्यक्तित्व का धनी बताया। वहीं रामनाथ कुमार ने उनके सरल स्वभाव और कार्यकुशलता की सराहना की। मौके पर...