हापुड़, अप्रैल 21 -- जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मेहनत रंग लाई है। निपुण परीक्षा रैंकिंग में हापुड़ जनपद का प्रदेश में तीसरा स्थान आया है। जिसके बाद खुशी की लहर दौड़ गई। 2023 में हापुड़ जनपद का प्रदेश में 33वां स्थान था। बीईओ मुख्यालय योगेश गुप्ता ने बताया कि 2024 की निपुण परीक्षा में कुल 51120 छात्र छात्राओं में से 49034 ने नेट एग्जाम दिया। जिसमें 95 प्रतिशत बच्चों ने ग्रेड प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए जनपद के सभी परिषदीय सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं स्टॉफ बधाई का पात्र है। उन्होंने बताया कि 2023 में आयोजित निपुण परीक्षा में हापुड़ जनपद 33वें स्थान पर आया था। अब रैंकिंग में सुधार हुआ है। बीएसए ने बताया कि निपुण रैंकिंग में जनपद का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...