शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- परिषदीय विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों की बैठक सर्वोदय विद्यालय में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने कहा कि, निपुण परिक्षा में अभी हमारा जनपद 42 नंबर पर है। पहले पाएदान पर आने के लिए हम सबको कठिन मेहनत करनी होगी। उन्होनें विद्यालयों में आयी कम्पोजिट ग्रांट से विभागीय निर्देशों के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इको क्लब की धनराशि से क्रय की गई सामग्री का उपयोग करते हुए बच्चों को गतिविधि करानी हैं तथा उनका अभिलेखीकरण करना है। शिक्षक सुमित कठेरिया ने पियर लर्निंग के बारे में शिक्षकों को बताया तथा शिक्षण की नवीन विधियों का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य को रोचक बनाने की जानकारी साझा की। बैठक में रामऔतार, ओमप्रकाश वर्मा, सत्यपाल वर्मा, तेजपाल, ख़ुशीराम, राजेन्द्र प्रसाद व...