एटा, जुलाई 4 -- बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का निपुण असिसमेंट वर्ष में दो बार कराया जाएगा। अब तक बेसिक शिक्षा विभाग वर्ष में एक बार निपुण असिसमेंट परीक्षा का आयोजन कराया जाता रहा है। शासन के नए निर्देश के बाद निपुण ऐप प्लस के माध्यम से वर्ष में दो बार मूल्यांकन होगा। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में हो रहे पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर वर्ष में दो बाद निपुण एप प्लस के माध्यम से छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन एक से तीन और चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं का कराया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं में होने सुधार की जानकारी हो सकेगी। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के पठन-पाठन की गुणवत्ता में भी निखार आ सकेगा। उन्होंने बता...