मैनपुरी, जनवरी 23 -- मैनपुरी। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं का निपुण आकलन होगा। जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अध्यनरत डीएलएड छात्रों द्वारा यह निपुण आकलन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को बीएसए ने जिले के सभी एआरपी और एसआरजी की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बैठक में कहा कि निपुण आकलन के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आरंभिक आकलन रिपोर्ट, निपुण प्लस एप पर पूर्व प्रैक्टिस टेस्ट कराने, बीईओ एवं प्रधानाध्यापक की बैठक, निपुण आकलन के समय विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की समीक्षा की। बीएसए ने कहा कि जिन ब्लॉकों में एआरपी नियुक्त नहीं हैं वहां पूर्व एआरपी एवं निष्ठा कार्यक्रम के तहत तैनात रहे केआरपी का सहयोग ...