गोरखपुर, नवम्बर 21 -- निपुण भारत मिशन के तहत विजन एवं रणनीति कार्यशाला का समापन कुछ सभागार के बाहर घूमते तो कुछ कार्यक्रम से ही अनुपस्थित हो गए गोरखपुर, निज संवाददाता। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित विजन एवं रणनीति कार्यशाला में मंच पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा सप्तम मंडल संगीता सिंह, डायट प्राचार्य अभिषेक पांडेय सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और कार्यशाला के विभिन्न सत्रों का संचालन कर रहे थे। इसी बीच देखा गया कि लंच के बाद कई एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) समय से वापस नहीं पहुंचे। कुछ सभागार के बाहर घूमते दिखे तो कुछ प्रतिभागी कार्यक्रम से ही अनुपस्थित हो गए। यहां तक कि कई एआरपी नौका विहार की ओर चले गए। उनकी यह उदासीनता अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यशाला के उद्देश्य के विपरीत देखी गई। चार दिसंबर को होने वाला निपुण असेसमेंट टेस्ट पूरे प्रद...