हाथरस, अप्रैल 19 -- नंबवर माह में आयोजित हुआ था निपुण असिसमेंट टेस्ट 2023 में नेट में आया था जनपद का प्रदेश में 62 वां स्थान बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के निपुण लक्ष्य निर्धारित कर रखे है। विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के स्तर से निपुण लक्ष्य पूरे कराए जाते है। नवंबर माह में निपुण असिसमेंट टेस्ट आयोजित कराया जाए। अब शासन की ओर से रैंक जारी कर दी गई है। जनपद हाथरस की प्रदेश में 27 वीं रैंक आई है। सरकार ने बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके,इसके लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। कई माह पूर्व निपुण असिसमेंट टेस्ट कराए जाने के दिशा निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए। 27 व 28 नवंबर को परिषदीय विद्यालयों में निपुण असिसमेंट टेस्ट आयोजित कराया गया। निपुण असिसमेंट टेस्ट की सुचिता को परखने के लिए डीएम राहुल पांडेय ने न्याय पंचायत स्तर पर 6...