नई दिल्ली, जनवरी 13 -- पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इस संबंध में मंगलवार को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, 'मैंने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में कड़ी निगरानी, ​​त्वरित रिपोर्टिंग और जन जागरूकता कार्यक्रम लागू किए जाएं ताकि लोगों को बीमारी से संबंधित लक्षणों, रोकथाम और सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके जिससे राज्य में इसके प्रकोप को रोका जा सके।' उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार इस बीमारी के खिलाफ पूरी तरह से मुस्तैद है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि उत्तर 24 परगना जिले के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली दो नर्सों में निपाह वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे। दोनों नर्स...