बेगुसराय, मई 11 -- बीहट। निपनिया गांव में आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के बैनर तले 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग उमंग कार्यशाला 3 जून से शुरू होगी। कार्यशाला के संयोजक डा. कुंदन कुमार ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को नाटक, संगीत, नृत्य, ललित कला के साथ साथ व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि आकाशगंगा की ओर से प्रति वर्ष ग्रीष्मकालीन तथा शीतकालीन रंग उमंग कार्यशाला के जरिये बच्चों को अभिनय का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...