बिहारशरीफ, मई 10 -- निपटे 2562 मामले, राष्ट्रीय लोक अदालत में 2.47 करोड़ का सेटेलमेंट लोनियों के प्रति संवेदनशील बनकर रुपए की रिकवरी करने का प्रधान जिला जज ने दिया आदेश अनुपस्थित पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई, मामला निपटारे में बिजली विभाग रहा अव्वल फोटो : जज 01 : सिविल कोर्ट के विधिक सेवा सदन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल प्रधान जिला जज अमिताभ चौधरी, नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व अन्य। जज 02 : राष्ट्रीय लोक अदालत के बेंच नंबर चार में 22 साल पुराने मामले की फैसले की कॉपी देते जज योगेंद्र कुमार शुक्ला। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। शादी विवाह का मौसम रहने के बाद भी राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को काफी चहल पहल रही। लोगों में अपने अपने मामले को निपटारे के लिए जल्दबाजी दिखी। काफी संख्या में पक्षकार इसमें श...