बागपत, अगस्त 28 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना में कालोनी के निकट ज्वार के खेत में युवक की मुंह व गला दबाकर हत्या की गई। उसका चेहरा मिट्टी में धंसा मिला। आशंका है कि हत्या करने के बाद युवक के सिर व गर्दन पर पैर रखकर कातिल खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस युवकों से पूछताछ करने में लगी है। फैजपुर निनाना निवासी 24 वर्षीय युवक आकाश उर्फ काला पुत्र प्रेम चंद हरियाणा की कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। उसने कुछ समय पहले नौकरी छोड़ दी थी और घर पर ही रह रहा था। वह मंगलवार की रात करीब नौ बजे घर से बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे तक आकाश गांव में घूमता दिखाई दिया था, इसके बावजूद वह घर नहीं पहुंचा था। गुरुवार सुबह ...