देहरादून, नवम्बर 5 -- नींबूवाला स्थित हिमालय संस्कृति केन्द्र में राज्य स्थापना दिवस समारोह निनाद के पांचवें दिन हिमालयी लोक मंच पर उतर आया। पहले सत्र में उत्तराखंड सहित लद्दाख, तिब्बत, हिमाचल प्रदेश व मणिपुर के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे पहले ढोल दमाउं, मशकबीन और भंकोरे के साथ जागरी सांस्कृतिक कला मंच घाट चमोली के कलाकारों ने सधे हुए ढोल वादन से जागर गायन और पंडौ नृत्य से कलाकारों ने दर्शकों को रोमांचित किया। पारंपरिक मुखौटा नृत्य की लय ताल और गति ने कार्यक्रम में जान फूंक दी। दल के नायक हरीश लाल ने साथियों संग ढोल वादन से हुनर का परिचय दिया। उच्च हिमालयी क्षेत्र लद्दाख के याक नृत्य समारोह का खास आकर्षण रहा। लद्दाखी जीवन में याक के महत्व को दर...