एटा, अप्रैल 16 -- एटा-बरहन रेल लाइन पर जिले की सीमा में पड़ने वाली आधा दर्जन रेलवे क्रासिंगों पर अगले माह से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इन सभी ओवर ब्रिजों के निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड से बजट मिलने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। अब कार्यदायी एजेंसियों को सिर्फ संबंधित स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू करना है। इसे वह अगले माह यानी मई से शुरू कर देंगे। जिले की सीमा में पड़ने वाली सभी मुख्य रेलवे क्रासिंगों पर ओवर ब्रिज बनने से यातायात निर्बाध होगा और रेल दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के तहत एटा-बरहन रेल लाइन पर पड़ने वाली कुल 06 समपार फाटकों पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने 210 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया है। साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर निर्माण मंडल के उप...