एटा, अगस्त 7 -- शहर के अंदर निधौली रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज से संबंधित निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस ओवरब्रिज के निर्माण के बाद निधौली रोड पर यातायात निर्बाध हो जाएगा। साथ ही रेलवे लाइन क्रॉसिंग के दौरान ट्रेनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। उत्तर मध्य रेलवे बरहन-एटा रेल खंड पर जिले में पड़ने वाली कुल छह रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करा रहा है। इसमें अवागढ़ स्टेशन के पास वीर नगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले मिट्टी की जांच पूरी कर ली गई है। इसके बाद कार्यदायी संस्था गिर्राज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एटा शहर के अंदर निधौली रोड रेलवे क्रॉसिंग पर जमीन की भार क्षमता जांचने के लिए लोहे के गर्डरों पर कंक्रीट के बड़े-बड़े पत्थर को रखना शुर...