एटा, जून 6 -- लगातार अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी की शिकायत डीएम और सीएमओ कार्यालय में की जा रही है। इसके बाद भी इनके संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। शिकायत के आधार पर निधौलीकलां में संचालित अपंजीकृत रॉयल पैथोलॉजी सील की हैं। शुक्रवार को अपंजीकृत नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा. सुधीर मोहन के नेतृत्व में निधौलीकलां में छापामार कार्रावाई की गई, जिससे अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बा में मनोरा चौराहा स्थित अपंजीकृत रॉयल पैथालॉजी को सील करने की कार्रवाई की है। कस्बा में ही अपंजीकृत क्लीनिक संचालक सुरेन्द्र सिंह को नोटिस दिया है। छापामार कार्रवाई के दौरान कस्बा में चिकित्सा कार्य करने वाले अपंजीकृत एक-दूसरे से टीम के बारे में जानकारी करते रहे। टीम की कस्बा में मौजूदगी रहने तक स...