एटा, सितम्बर 15 -- नेशनल हाइवे में शामिल हुए एटा-निधौलीकला मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाएं हुई खत्म, अब जल्द होगा निर्माण कार्य सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हाइवे बनाने के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की भरपाई वन विभाग की जमीन पर ही होना था अनिवार्य पिछले करीब तीन वर्ष से अधूरे पड़े एटा निधौली आगरा हाइवे बनने का रास्ता साफ हो गया। काटे गए पेड़ों के बदले में लगाए गए पौधों वाली जमीन वन विभाग के नाम दर्ज कर दी गई। इस जमीन को दर्ज कराने के लिए किसान विरोध कर रहे थे। सुप्रीप कोर्ट के निर्देशों के पालन में यह कार्रवाई कराई गई। जमीन दर्ज न होने के कारण यह परियोजना आगे नहीं बढ़ पा रही थी। एटा से निधौली कलां, नूंहखेड़ा, जलेसर होते हुए आगरा के टेढी बगिया तक नेशनल हाईवे 321-जी के निर्माण आ रही पर्यावरण संबंधी बाधाएं जिले के अंदर टीटीजेड क्षेत्र जलेसर ...