एटा, अप्रैल 17 -- गुरुवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में तीन ब्लॉक में संस्थागत प्रसव की संख्या कम रहने पर सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने 16 स्टाफ नर्स की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश एमओआईसी को दिए है। समीक्षा बैठक में सीएमओ ने ब्लॉक निधौलीकलां, जलेसर, सकीट में संस्थागत प्रसव कम रहने पर नाराजगी व्यक्त की है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में ब्लॉक सकीट में 2107, निधौलीकलां में 1720 और जलेसर में 3149 संस्थागत प्रसव कराए गए है। जननी सुरक्षा योजना में यह प्रगति गतवर्ष से कम है। सीएचसी, पीएचसी पर संस्थागत प्रसव कराने में लापरवाही बरते जाने पर तीनों सीएचसी की 16 स्टाफ नर्स की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश संबंधित एमओआईसी को दिए गए है। साथ ही संस्थागत प्रसव संख्या बढ़ाने के लिए नि...