फतेहपुर, जून 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। खतौनी में नाम और पिता के नामों में अंतर तथा मात्राओं में गड़बड़ी को सुधारने के चक्कर में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। जिले में करीब 1.29 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री न होने से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त से किसान वंचित रह जाएंगे। जिले में दर्ज 3.37 लाख किसानों के सापेक्ष अभी तक महज 1,98,688 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हुई है। बताते चले कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त 20 जून को आनी थी, जिसका समय बढ़ाया जा चुका है। निधि का समय बढ़ने के साथ किसानों की उम्मीदें भी बढ़ी है लेकिन अगर फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई गई तो किसान सम्मान निधि से वंचित रह जाएंगे। जिसको देखते हुए किसान जनसुविधा केंद्रों में पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री करा रहे है लेकिन खतौनी और आधार कार्ड में ना...