श्रावस्ती, जुलाई 18 -- इकौना,संवाददाता। इकौना तहसील अधिवक्ता संघ का स्थापना दिवस पर एमएलसी ने पांच लाख की सहायता दी थी। इस पर शुक्रवार को एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी का सम्मान समारोह मनाया गया। तहसील अधिवक्ता संघ इकौना के प्रत्यावेदन पर एमएलसी ने विधान परिषद निधि से अधिवक्ताओं के बैठने के लिये 100 वीआईपी कुर्सी, छह अलमारी, छह पुस्तक रखने का रैक व आठ मेज दिया है। ऐसे में शुक्रवार को तहसील अधिवक्ता संघ सभागार में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें अधिवक्ताओं ने एमएलसी का आभार जताया। इस दौरान एमएलसी ने कहा कि शासन से प्राप्त निधि को सही जगह उपयोग करना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। हमें खुशी है कि आज हम अपने बुद्धिजीवी अधिवक्ताओं को सुविधा दे सके। इस मौके पर एसडीएम इकौना पीयूष जायसवाल, शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी, अधिवक्ता संघ अध...