प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय की ओर से मंगलवार को निधि आपके निकट का आयोजन प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर एवं अयोध्या जिलों में एक साथ किया गया। इस अवसर पर सभी छह जिलों में अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीमों ने कैम्प लगाकर पेंशनरों, सदस्यों तथा नियोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत एनएएन 2.0 अभियान के अंतर्गत पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र को मौके पर ही अपडेट कर उनकी लंबे समय से लंबित पेंशन पुनः प्रारंभ की गई। इन शिविरों में लगभग 62 लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। प्रयागराज में आयोजित शिविर में ईएसआईसी ने भी 'सुविधा समागम' पहल के तहत अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...