बरेली, नवम्बर 28 -- ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से गुरुवार को 'निधि आपके निकट-2.0' का आयोजन किया गया। कैंप में सभी को ईईसी के बारे में बताया गया। इसके तहत नियोक्ता एक जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच ईपीएफ कवरेज से वंचित रह गए कर्मचारियों को स्वेच्छा से पंजीकृत कर सकते हैं। कैंप में नए लेबर कोड और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की भी जानकारी दी गई। शिविर में ईपीएफओ के लाभार्थियों और अंशधारकों की समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...