सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय परिसर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने निधि आपके निकट शिविर का आयोजन सोमवार को किया। इस दौरान शिक्षकों के शिकायत निवारण के लिए निधि आपके निकट कार्यक्रम में संगठन के नोडल अधिकारी अविनाश कुमार पटेल शामिल हुए। शिविर में अपनी समस्याओं को रखने के लिए शिक्षक उत्सुक व बैचैन दिखे। ईपीएफ पासबुक की प्रिंट आउट निकलने के लिए साइबर कैफे पर शिक्षकों का हुजूम लग गया। शिक्षकों ने बताया कि विभागीय स्तर से दिशा निर्देश नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। ईपीएफ मद में कटौती का संपूर्ण ब्यौरा स्थापना कार्यालय के पास है, बावजूद अनावश्यक रूप से शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। बताया जा रहा कि जिले के करीब 10 हजार से अधिक शिक्षकों के ईपीएफ खाते में 10 से 18 माह की राशि वेतन से कट...