मथुरा, नवम्बर 5 -- मंदिरों की नगरी में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु के साथ लूट की वारदात हो गई। लुटेरे निधिवनराज मंदिर में महिला के दो मोबाइल लूटकर भाग गये। घटना के बाद श्रद्धालु ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिशा मिश्रा पुत्री अमित मिश्रा निवासी उत्तरी गंगा रामपुर, कस्बा मल्लावां, हरदोई, उत्तर प्रदेश परिजनों के साथ दो नवंबर को मंदिरों के दर्शन के लिये आई थी। बिहारीजी के दर्शन करने के बाद रंगजी मंदिर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्रीनिधिवनराज मंदिर पहुंची। दोपहर करीब 12 बजे दर्शन कर रही थी, इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसके दो मोबाइल फोन वीवो वी-21 और सैमसंग ए-03 एस लूट लिये और भाग गया। श्रद्धालुओं ने लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वह हाथ नहीं आया। लूट की घटना से सहमे श्रद्धालु कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। ...