दरभंगा, दिसम्बर 6 -- शहर के प्रमुख मार्गों पर कचरा उठाने के दौरान होने वाले जाम ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नगर निगम की ओर से बार-बार निर्देश जारी किए जाने के बावजूद सफाईकर्मी निर्धारित समय का पालन नहीं कर रहा, इससे सड़क पर अनावश्यक अवरोध उत्पन्न होता है और लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं। शहरवासियों ने कहा कि प्रशासन के आदेश और जमीनी कार्यप्रणाली के बीच बड़ा अंतर है। इसका खामियाजा उन्हें रोज भुगतना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यह समस्या अब आम बन चुकी है। लोगों का कहना है कि शहर में डोर-टू-डोर कलेक्शन की शुरुआत तो की गई है, लेकिन यह व्यवस्था हर वार्ड में सुचारू रूप से काम नहीं कर रही। शहर में बढ़ती यातायात समस्या और नगर निगम की अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था एक बार फिर चर्चा में है। शहर के प्रमुख मार्गों...