बक्सर, दिसम्बर 5 -- पेज चार पर फ्लायर ------ अंतिम सांस संघ की गतिविधियों को गति देने वाले राधामोहन सिंह ने डुमरांव में गुजारा लंबा समय उप मुख्यमंत्री व विधायक की मौजूदगी में आईजीआईएमएस में हुई देह दान की प्रक्रिया फोटो संख्या- 16, कैप्सन- शुक्रवार को पटना आईजीएमएस में स्व. राधा मोहन सिंह के दधीचि दान के तहत देह दान के समय मौजूद डुमरांव विधायक राहुल सिंह व अन्य। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राधामोहन सिंह ने बीते गुरुवार को अंतिम सांस ली। पैतृक गांव भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के बंधु छपरा में उनका निधन हुआ। शुक्रवार को उनके मृत शरीर को पटना स्थित आईजीआईएमएस में दान कर दिया गया। दिवंगत राधामोहन सिंह का जन्म 8 फरवरी 1946 को भोजपुर जिले के बंधु छपरा में हुआ था। उनके पिता का नाम उमानाथ सिंह था। 1967 में ही राष...