लातेहार, अक्टूबर 7 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड की डुमारो पंचायत अंतर्गत निद्रा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार को बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम धार्मिक माहौल में संपन्न हुआ। भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारी मदन कुमार पांडेय ने कराया । इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि गांव में बनने वाला बजरंगबली मंदिर भव्य और आकर्षक स्वरूप का होगा। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर निर्माण में पूरा गांव एकजुट होकर सहयोग करेगा ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धार्मिकस्थल श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन सके। भाजपा नेता रोहित यादव ने कहा कि बजरंगबली का यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा बल्कि सामाजिक एकता और गांव की पहचान को भी सशक्त करेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और पूरे वातावरण...