बिजनौर, फरवरी 7 -- यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में अफसर जुटे हैं। डीआईओएस कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है। निदेशालय लखनऊ और क्षेत्रीय कार्यालय बरेली से परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा जिले में 24 फरवरी से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर लगभग तैयारी पूरी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 44420 और इंटरमीडिएट में 43107 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 87643 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो गई है। डीआईओएस लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कंट्रोल रूम स्थ...