नई दिल्ली, मार्च 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों को तैयारी करने को कहा है। राजधानी में एक अप्रैल से स्कूलों में नया सत्र शुरू होगा है। ऐसे में निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को अभी से तैयारी करने के लिए कहा है। हालांकि, इसके लिए अलग से परिपत्र जारी नहीं किया है। निदेशालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूल प्रमुखों को इसे लेकर सूचित किया गया है। पाठ्यपुस्तकें समय पर पहुंचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उनका कहना है कि इसे लेकर शिक्षा विभाग सतर्क है। अगर शिक्षण सामग्री देर से पहुंची तो सख्त कार्रवाई हो सकती है। वहीं, स्कूल खुलने पर अब कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के स्वागत के लिए तैयारी तेज कर दी है। निदेशालय का भी जोर छात्रों के स्वागत पर रहे...