बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में ड्यूटी लगी होने के बाद भी घर से न निकलने वाले अधिकारियों के बचाव के लिए सीएमओ की ओर से निदेशक (स्वास्थ्य) को गोलमोल जवाब भेजा गया है। हिन्दुस्तान अखबार में 29 दिसंबर को 'कागजों में ड्यूटी, निरीक्षण के लिए नहीं निकल रहे अधिकारी' शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। निदेशक ने सीएमओ को पत्र भेजकर आख्या मांगी थी। जवाब में सीएमओ की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जनपद स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण करने व निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आरोग्य मेले का निरीक्षण भी कर रहे हैं। प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले को सफल ब...