हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान को निदेशक संस्कृत शिक्षा की ओर से जारी नोटिस को लेकर प्रदेश महामंत्री डॉ नवीन पंत ने गैरजरूरी करार दिया है। डॉ. नवीन पंत बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग कर्मचारियों के लिहाज से बहुत ही छोटा विभाग है। यहां विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक बहुत ही अल्प मानदेय पर काम करते हैं। ये शिक्षक ही विद्यालयों-महाविद्यालयों का प्रधानाचार्य से लेकर के कक्षा संचालन का कार्य कर रहे हैं। साथ ही प्रवेश, परीक्षा जैसे कार्यों का सम्पादन करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैरवान ने प्रदेश की तमाम समस्याओं को इंगित करते हुए सोशल मीडिया पर अपना मंतव्य लिखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...