लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग को एक और सेवा विस्तार मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक कॉरपोरेशन ने उनका कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। अगर प्रस्ताव स्वीकार होता है तो यह निधि कुमार नारंग का चौथा सेवा विस्तार होगा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने इस पर गहरी आपत्ति जताई है। समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वह निजीकरण के नाम पर चौथी बार सेवा विस्तार की अनुमति न दें। पदाधिकारियों ने उन पर निजीकरण में निजी हित के भी आरोप लगाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...