लखनऊ, अगस्त 1 -- - ऊर्जा विभाग ने सेवा विस्तार के पिछले प्रस्ताव को औचित्यहीन बताते हुए कर दिया था खारिज - विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने लगाए गंभीर आरोप, मुख्य सचिव से की हस्तक्षेप की मांग लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन में निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग को सेवा विस्तार दिलवाने की कोशिशें अब भी जारी हैं। पिछले प्रस्ताव को औचित्यहीन बताते हुए खारिज किए जाने के बाद पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने उनकी उपयोगिताएं गिनाते हुए एक बार फिर शासन को प्रस्ताव भेजा है। वहीं, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने दोबारा भेजे गए प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए मुख्य सचिव एसपी गोयल पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। डॉ. गोयल द्वारा ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में निधि कुमार नारंग को दक्ष, उपयोगी और अनुभवी कहत...