सहारनपुर, नवम्बर 22 -- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ के निदेशक वाणिज्य ने शनिवार को सहारनपुर शहर के रिस्ट्रक्चरिंग के तहत संचालित घंटाघर उपभोक्ता सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को कुशल, सुचारू एवं सुविधाजनक सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपभोक्ता सहायता केंद्र की कार्यप्रणाली, शिकायत निस्तारण व्यवस्था तथा उपभोक्ताओं की सेवा से संबंधित प्रक्रियाओं का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हित निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सेवाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही निदेशक वाणिज्य ने बिजली बिल राहत योजना 2025-26 की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने योजना को अभूतपूर्व बताते हुए इसके सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकत...