अयोध्या, सितम्बर 22 -- रुदौली, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली का रविवार को नेशनल प्रोग्राम डायरेक्टर शुभा मिश्रा, पीएचसी डायरेक्टर साधना राठौर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने एनबीएसयू (नवजात शिशु देखभाल इकाई), ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी कक्ष, लेबर रूम, वार्ड रूम और जच्चा-बच्चा वार्ड सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तथा स्टाफ की कार्य निष्ठा का मूल्यांकन किया गया। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की माताओं से संवाद करके स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने साफ-सफाई, दवा उपलब्धता, समय से इलाज एवं स्टाफ के व्यवहार की सराहना की। इस दौरान एक सिजेरियन ऑपरेशन से स्वास्थ्य लाभ प्...