रामगढ़, जून 28 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के निदेशक तकनीकी सहित कोल इंडिया के 6 स्वतंत्र निदेशको की टीम ने शुक्रवार को दौरा किया। इसमें सीसीएल के निदेश सीएस तिवारी नेतृत्व कर रहे थे। टीम न्यू बिरसा खुली खदान, साइलो-सीएचपी, बलकुदरा आदि का में जाकर वहां की व्यवस्था को देखा। साथ ही टीम ने यहां की लोडिंग व्यवस्था और कोयला खनन की स्थिति से सभी काफी खुश थे। टीम ने और बेहतर करने का निर्देश दिया। इसके बाद भुरकुंडा रेस्ट हाउस में टीम ने अधिकरियों के साथ मीटिंग की। यहां जीएम अजय सिंह ने सभी अधिकारियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। यहां पर एरिया का प्लान जीएम की ओर से टीम को बताया गया। उन्होंने बरका-सयाल को शिखर पर पहुंचने का आश्वासन अधिकारियों को दिया। दौरे के क्रम में जीएम अजय सिंह, पीओ सुबोध कुमार, पीओ दिलीप कुमार, पीओ र...