चम्पावत, फरवरी 5 -- चम्पावत। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. पीएस बिष्ट को चम्पावत कैंपस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चम्पावत के निदेशक डॉ.नवीन चंद्र भट्ट के इस्तीफा देने के चलते पद रिक्त था। एसएसजे विवि के कुलपति ने प्रोफेसर बिष्ट को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। निदेशक प्रो. पीएस बिष्ट ने कहा कि कैंपस की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगे। इससे पूर्व नए निदेशक के कैंपस पहुंचने पर डीएसडब्लू डॉ. भवान सिंह, चीफ प्रोक्टर रवि जोशी आदि ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...