प्रयागराज, मई 28 -- निदेशक पेंशन रवींद्र मिश्र बुधवार को प्रयागराज पहुंचे तो पेंशनरों ने अपनी समस्याएं बताईं। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान के अध्यक्ष हिंदराज सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ दिया। इस दौरान इंक्रीमेंट का भुगतान कराए जाने की मांग प्रमुख रही। निदेशक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। हिंदराज सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि पेंशन संबंधी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...