बस्ती, सितम्बर 11 -- बस्ती। पंचायत सहायक के नियुक्ति संबंध में गलत सूचना देने वाले एडीओ पंचायत का निलंबन होगा। निलंबन की संस्तुति उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव ने निदेशक पंचायतीराज से की है। एडीओ पर आरोप है कि बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए लंबे अवकाश पर चले गए। निदेशक पंचायतीराज उत्तर प्रदेश को भेजे संस्तुति-पत्र में उप निदेशक समरजीत यादव ने कहा है कि विकास खंड विक्रमजोत में राजकुमार गौतम सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर कार्यरत हैं। सीडीओ स्तर से विकास खंडों पर कार्यरत पंचायत सहायकों की सूचना मांगी गई थी। एडीओ पंचायत ने गलत सूचना दे दी। सूचना में एडीओ पंचायत राजकुमार गौतम ने ऐसे ग्राम पंचायत का नाम दे दिया, जहां पर पंचायत सहायक तैनात हैं, जबकि रिक्ति की सूचना मांगी जा रही थी। एडीओ पंचायत पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिना डीपीआरओ और ...