गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता। डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण कुमार ने शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की समग्र व्यवस्था, स्वच्छता,औषधि की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, प्रसव एवं आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसएन चौधरी ने निदेशक को बताया कि सदर अस्पताल को ब्लड स्टोरेज यूनिट की मान्यता मिल चुकी है और आने वाले दो-तीन दिनों में ब्लड बैंक का संचालन फिर से शुरू होगा। इससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर रक्त की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही 12 नवंबर को केंद्रीय संयुक्त जांच दल द्वारा ब्लड बैंक के नियमित लाइसेंस के लिए निरीक्षण प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मियों, विशेषकर अस्पताल प्रबंधक की अनुपस्थिति पर निदेशक ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर...