पीलीभीत, जून 21 -- गन्ना विकास निदेशालय भारत सरकार के निदेशक डॉ.वीरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत गन्ना विकास परिषद बरखेड़ा में स्थापित शरदकालीन पौधशाला गांव उमरसड़, भैंसहा ग्वालपुर, भसूड़ा, डंडिया लक्षी, सखिया आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने गन्ना किस्म कोशा-13235 एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत स्थापित प्रदर्शन प्लाट को देखकर जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉ.सिंह ने पौधशालाधारक किसान सत्यपाल सिंह से संवाद किया और पौधशाला की स्थिति, गन्ने की वृद्धि, रोग एवं कीट नियंत्रण के उपायों की जनकारी ली। किसान सत्यपाल सिंह ने बताया कि प्लाट में जैविक कीट नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप एवं ट्राइकोकार्ड लगाए गए है, जिससे कीटनाशकों का न्यूनतम उपयोग कर प्राकृतिक ढंग से फसल के सुरक्षित किया जा रहा है। निदेशक डॉ.सिंह न...