गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला, संवाददाता । डीआरडीए निदेशक विद्याभूषण ने मंगलवार को विशुनपुर प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों और पंचायत क्षेत्रों का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान पेंशन,आधार केंद्र एवं अन्य कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया। निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पेंशन,आधार व अन्य सेवाओं से संबंधित कार्यों में किसी भी आवेदक को अनावश्यक परेशानी न हो और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं। इसके बाद उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आधार लिंक कराने के लिए उपस्थित माताओं से बातचीत कर प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त की। निदेशक ने आधार लिंक से जुड़े लंबित मामलों को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया,ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिलता रहे। नि...