प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन भेजने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव मनोज कुमार को पत्र लिखकर पोर्टल संशोधित करने का अनुरोध किया है। निदेशक ने लिखा है कि अपर प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में छह मई 2025 को हुई बैठक के क्रम में शासन की ओर से 13 मई को जारी कार्यवृत्त के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में रिक्त पदो का अधियाचन चयन आयोग को प्रेषित करने के लिए ई-अधियाचन का प्रारूप तैयार कराने के लिए आयोग के सचिव को निर्देशित करने का निर्णय लिया गया था। इस मामले में आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में ई-अधियाचन पोर्टल के प्...